फिरोजाबाद। पावर कारपोरेशन द्वारा चलाई जा रही रात्रि कालीन चेकिंग में विजिलेंस टीम के साथ विद्युत विभाग के अधिकारियों ने घर-घर जाकर चेकिंग की। पांच घरों में बिजली चोरी पकडी गई। जिनके खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
एसडीओ दशरथ सिंह के निर्देशन में अवर अभियंता देवेन्द्र कुमार बघेल ने विजिलेंस टीम को साथ लेकर लेबर कॉलोनी सब डिवीजन क्षेत्र में रात्रि कालीन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पांच घरों में बिजली चोरी पकडी गई। सभी चोरी की बिजली से घरों को रोशन कर रहे थे। विद्युत विभाग की टीम को देख क्षेत्र में हडकंप मच गया। सभी के विरूद्ध संबंधित थानें में मुकदमा पंजीकृत कराया है।