फिरोजाबाद: निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संपन्न

फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारीबाई निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कबीर विद्या मंदिर शांति नगर में शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज शंखवार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र, प्रतीक चिन्ह भेंटकर और मेडल पहनाकर सम्मानित कियां छवि प्रथम, गुलशन द्वितीय एवं प्रशांत को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।
इस मौके पर समिति के महामंत्री अभयराम शंखवार ने कहा कि अब आगे से प्रतिवर्ष समिति द्वारा युवाओं को वीरांगना झलकारी बाई के इतिहास के बारे में जानकारी देने के लिए इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा। समिति के सदस्य एवं विद्यालय प्रबंधक केशवदेव शंखवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष सुनील शंखवार, शांतीदास शंखवार, मनोज कबीर, मुलायम सिंह आदि उपस्थित रहे।