-जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने से है परेशान, डीएम से लेकर सीएम तक लगा चुका है गुहार
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के घुनपई में एक पूरा परिवार अपने बच्चों संग नेशनल हाइवे के पास धरने पर बैठ गया। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी परिवार न्याय मांगने की जिद पर अड़ा हुआ है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है, इसके विरोध में है वह धरने पर बैठे हुए हैं।
धरने पर बैठे पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ दबंगों ने उनकी जमीन जो की हाईवे के किनारे है। उस पर अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने कार्रवाई को लेकर डीएम, एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई, लेकिन उनकी समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो सका है। भाकियू भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी बीते दिनों अधिकारियों से बात कर अवगत कराया था। पीड़ित ने दर्द भरी आवाज में कहा यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला, तो मय बच्चों के एसडीएम साहब के यहां जान दे देंगे।
उन्होंने कहा कि दबंग कट्टा, बंदूक लेकर आते हैं और उन्हें धमकाते हैं। जब भी हम खेत में बीज बोने या जोतने के लिए जाते हैं तो दबंग लाठी डंडे और ईंट पत्थर से उन पर हमला कर देते हैं। कार्रवाई न होने से उनके हौसले भी बुलंद हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि न्याय न मिलने तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।