-कमरे में लटका हुआ मिला शव, चूड़ी जुड़ाई कर भरता था परिवार का पेट
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में एक युवक ने घर के अंदर ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक तीन बच्चों का पिता था और चूड़ी जुड़ाई कर परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव संदलपुर निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र श्यामबाबू ने अज्ञात कारणों के चलते घर के अंदर ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को युवक का शव फंदे पर लटका हुआ देख परिवार में चीख पुकार मच गई। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुरेंद्र तीन बच्चों का पिता था और चूड़ी जुड़ाई का काम करता था। आत्महत्या करने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। इंस्पेक्टर मक्खनपुर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।