-पुराने विवाद के चलते दबंगों ने दिया घटना को अंजाम
फिरोजाबाद। वार्ड नंबर 6 थाना लाइनपार के मोहल्ला आजाद नगर में महिला पार्षद के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस में भी शिकायत की है।
पूरा मामला थाना लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर का है। यहां पर वार्ड नंबर 6 की पार्षद ऊषा शंखवार का मोहल्ले के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते रात्रि को महिला पार्षद और मुहल्ले के ही लोगों से वाद विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। जिसमें कुछ लोग और महिलाएं पार्षद के बाल खींचकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस में भी शिकायत की है। इस पूरे मामले को लेकर इंस्पेक्टर थाना लाइनपार का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो को भी जांच में शामिल किया जाएगा। वहीं महिला पार्षद ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने रामनगर चैकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले हुई मारपीट के मामले में अभी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद यह घटना हुई है। उन्होंने दूसरे पक्ष पर मिली भगत का आरोप लगाया है।