-मारपीट की घटना में पांच लोग हुए लहूलुहान, अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में गाली देने का विरोध करने पर दो पक्षें के बीच जमकर मारपीट और गाली गलौज हो गई। उसके बाद दोनों में पथराव शुरू हो गया। जिसमें दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
पूरा मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र के सेलई का है। जहां रहने वाले आशीष कुमार और प्रशांत कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और उसके बाद गाली गलौज शुरू हो गई। गाली देने का विरोध करने पर मारपीट के बाद पथराव शुरू हो गया। दोनों ओर से हुए पथराव में ईंट पत्थर लगने से दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। घटना के दौरान राहगीर तमाशबीन बने रहे। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है।
इंस्पेक्टर थाना रामगढ़ का कहना है कि तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।