फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महोत्सव के पंचम दिवस के मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किए गए।
स्वच्छता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त ऋषिराज ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। तदुपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान, स्वच्छता पर नाटिका एवं जादूगर देव ने भी स्वच्छता पर जादू दिखाया। इस अवसर पर महापौर ने स्वच्छता का संदेश प्रदान करते हुए सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नगर आयुक्त ने नगर निगम के कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रस्तुति को सराहा। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सरस्वती वंदना, पंजाबी मैशअप, मोबाइल एडिक्शन, हरियाणी मैशएप, पर्यावरण संरक्षण, वृद्धाश्रम एक्ट, नवरात्रि कार्यक्रम, मेरे घर राम आएंगे, देशभक्ति नृत्य आदि मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम मे अनुपम शर्मा, विनीता, अनीता राजपूत, रीमा यादव, असलम भोला, शिव कान्त पलिया, सौरभ लहरी, चेतेन्द्र प्रताप सिंह, शिवेन्द्र प्रताप, दिनेश राजा, चेतन दीक्षित, जयवीर सिंह, अनिल परिहार एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, समाजसेवी, विद्यार्थी उपस्थित रहे।