फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल महानगर की एक बैठक अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में महानगर कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता अंबेश शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन रजिस्टर्ड संगठन है। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल महानगर का वार्षिक चुनाव 10 फरवरी दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे से होटल वर्धमान पैलेस में होने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल रहेगे। चुनाव अधिकारी के रूप में मनोज गुप्ता जिलाध्यक्ष आगरा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की देखरेख में संपन्न होगा। बैठक में रामबाबू झा, हरिशंकर अग्रवाल, रमाशंकर दादा, अर्जेश उपाध्याय, स्वतंत्र गुप्ता, नरेश पंजाबी, अनिल गुप्ता अमीना, आकृति सहयोगी, परशुराम लालवानी, सुभाष यादव, अजीत लहरी, विकाश लहरी, जाकिर पहलवान, ममता गुप्ता, विवेक कौशल, पारुल गुप्ता, लकी वर्मा, गौरव जैन, राकेश बाबू शर्मा, सुशील जाट, मूलचंद राठौर, हरिशंकर राठौर पूर्व सभासद, अतुल जैन आदि मौजूद रहे।