फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के घुनपई में एक पूरा परिवार अपने बच्चों संग नेशनल हाइवे के पास धरने पर बैठ हुआ है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी परिवार न्याय मांगने की जिद पर अड़ा हुआ है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है, इसके विरोध में है वह धरने पर बैठे हुए हैं। सोमवार को धरने पर बैठे पांच लोग बीमार पड़ गए है। जिनको सरकारी एंबुलेस द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है।