फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गैंगस्टर एक्ट में 4 अभियुक्तों सहित 5 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अभियुक्तों के पास से असलाह व अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस की कार्यवाही से वांछित अपराधियों में हडकंप मचा हुआ है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के निर्देशन में थाना प्रभारी नगला सिंघी शिव कुमार चैहान ने पुलिस टीम के साथ मुखविर की सूचना पर गैंगस्टर में वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्यवाही जिसमें पप्पू उर्फ मोहन पुत्र स्व.श्यामलाल, वीरभान पुत्र स्व. मुरारीलाल बानासुर पुत्र स्व. श्यामलाल निवासीगण ग्राम घुरुकुआ थाना नगला सिंघी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी रसूलपुर अनुज कुमार राना ने गैगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे शातिर अपराधी सलमान पुत्र शकील उर्फ हाजी बोना निवासी कबूतर वाली गुदडी झम्मैया टोला थाना रसूलपुर को 25 पव्वे अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया है। थाना नसीरपुर के उपनिरीक्षक जतिनपाल ने गश्त के दौरान मुखविर की सूचना पर छापा मारकर दुर्गेश उर्फ नागा पुत्र स्व. मुन्नालाल निवासी ग्राम बाकलपुर थाना नसीरपुर कोएक तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।