फिरोजाबाद। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नगर में बेकरी फैक्ट्री में छापा मारकर 10 बेकरी बालों के मैदा रस्क, ब्रेड, फेन आदि के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे है। छापामार कार्यवाही से दुकानदारों में हडकंप मच गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य) चन्दन पाण्डेय के नेतृव में मंगलवार को टीम ने बेकरी वालों के यहा छापामार द्वारा कार्यवाही की। जिनके नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजें है। बिक्की बेकरी, इशाक बेकरी चिश्ती नगर से मैदा, समायरा बेकरी आसफाबाद, चिश्ती नगर से पापे, विजय बेकरी आसफाबाद से केक, रिंकू बेकरी से फेन, मुराद की बेकरी से मैदा, रोमान बेकरी से मैदा एवं रस्क, रामनिवास वेकरी, उदय बेकरी रानीनगर से मैदा का नमूना लिया गया।