फिरोजाबाद। फिरोजाबाद क्लब में चल रही चार दिवसीय स्पोट्र्स फिएस्टा का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता खिलाडियों को अतिथियों द्वारा ट्राफी और पुरस्कार देकरी सम्मानित किया गयां वूमेंस ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब प्रीती गर्ग, मैन ऑफ द टूर्नामेंट आशीष मित्तल आशू, गल्र्स ऑफ द टूर्नामेंट मंजरी अग्रवाल एवं बॉयज ऑफ द टूर्नामेंट सक्षम मित्तल को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा, यूपीसीए चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, विश्वदीप सिंह, क्लब के अध्यक्ष दीपक गर्ग दीपू, सचिव मुकेश गुप्ता मामा, सचिन गर्ग, खेल सचिव पियूष गर्ग, निदेशक रीतेश मित्तल (ईकरी), नीरज अग्रवाल, शरद गुप्ता, राहुल गुप्ता टाईगर, नितिन मित्तल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि इस तरह के आयोजन खेलों के प्रति रुचि बढ़ाते हैं। तो इससे मेल-जोल भी बढ़ता है। मंच का संचालन अनुभव जिंदल और अंकित बंसल ने किया।
इस दौरान बांकेबिहारी गर्ग, किशन बिहारी गर्ग, अनिल बिहारी गर्ग, कोषाध्यक्ष शरद चंद्रा, सतीश चन्द्रा, मोहन किशोर गुप्ता, शिवकांत शर्मा पीशू, नितिन मित्तल दुर्गेश, अनुज बंसल गोल्डी, अनिल अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल चॉइस, संतोष गर्ग, शंकर गुप्ता, कपिल गुप्ता, प्रखर गुप्ता, अजय अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अमित मित्तल, अर्जुन मित्तल, डॉ. विनय गोयल, डॉ अमित गोयल, अनुभव जिंदल, प्रशांत मित्तल, रोहित जैन सिटीजन, तुषार शर्मा, प्रवीण गर्ग सीए, कौशल गुप्ता, मनोज बंसल, अरुण मित्तल, सागर मित्तल, अमितांशु गुप्ता, तुषार बंसल, अभिनव तैलंग, अचल तैलंग, मुदित गर्ग, अभिषेक गुप्ता, अमन जैन, विनोद चतुर्वेदी मैनेजर आदि उपस्थित रहे।