फिरोजाबाद: गैंगस्टर की 94 लाख की संपत्ति जब्त

-हत्या, बलवा और पशु क्रूरता समेत कई मामलों में आरोपी हाजी भूरा की पत्नी के नाम था मकान
फिरोजाबाद। पुलिस ने गैंगस्टर हाजी भूरा कुरैशी की करीब 94 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
रसूलपुर थाना पुलिस और राजस्व टीम ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की। जब्त की गई संपत्ति हाजी भूरा की पत्नी फरजाना बेगम के नाम थी। यह एक मंजिला पक्का मकान है, जिसमें दुकान और गोदाम भी है। यह मकान मोहल्ला छपरिया, थाना रामगढ़ में स्थित है। हाजी भूरा कुरैशी पर कई गंभीर आरोप हैं। इनमें हत्या का प्रयास, पशु क्रूरता, बलवा और जान से मारने की धमकी जैसे मामले शामिल हैं।
उसके खिलाफ थाना रसूलपुर और रामगढ़ में कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपराध कर कई अवैध संपत्तियां बनाई हैं। इस कार्रवाई के तहत उसकी पत्नी के नाम की 93,99,600 रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है। यह कार्रवाई थाना रामगढ़ में दर्ज मुकदमा संख्या 67/2022 के तहत की गई है।