फिरोजाबाद: बालिकाओं, छात्राओं को किया जाएगा जागरूकः एसएसपी

-ऑपरेशन जागृति अभियान माह कल से

फिरोजाबाद। अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जनपद में ऑपरेशन जागृति अभियान 17 अप्रैल से 16 मई तक चलाया जाएगा। अभियान में ब्लाक, गांव, स्कूल, काॅलजों में बालिकाओं और छात्राओं को जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।

ऑपरेशन जागृति 4.0 जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसपी सौरभ दीक्षित ने यूनीसैफ के पदाधिकारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक आयोजित की। जिसमें सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऑपरेशन जागृति अभियान में गोष्ठियां आयोजित कर छात्राओं को जागरूक किया जाए। बैठक में महर्षि अग्निहोत्री, शैलेश प्रताप सिंह, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सभी सीओं, सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे।

बैठक में महिलाओं के प्रति होंने वाले अपराध की रोकथाम की जाए। महिलाओं को मोहरा बनाकर झूँठे केस दायर करने की जांच कराई जाए। किशोर अवस्था में प्रेम प्रसंगों के कारण घर से पलायन को रोका जाए। साइबर हिंसा व सुरक्षा, नशे के दुष्परिणामों से बचाव किया जाए। पारिवारिक विघटन के मामलों पर चर्चा की जाए।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1391