फिरोजाबाद। आए दिन की पूछताछ, जांच और पुलिस की धमकियों से परेशान होकर बुधवार को स्वर्णकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। वह अनावश्यक रूप से परेशान करने का आरोप लगा रहे थे।
बुधवार शाम दुकानें बंद कर स्वर्णकार सड़क पर आ गए। उन्होंने सदर बाजार में खिड़की के सामने जाम लगा दिया। विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। स्वर्णकारों का कहना है कि चोरी का सामान खरीदने का आरोप लगाकर पुलिस उनका अनावश्यक उत्पीड़न करती है। उन्हें जबरन फंसाने का प्रयास किया जाता है।
स्वर्णकारों पर पुलिस आरोप लगाती है कि वह चोरी का सोना और चांदी खरीदते हैं। इसकी वजह से उन्हें आए दिन पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाता है। स्वर्णकार अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। आए दिन होने वाली पूछताछ, जांच और धमकियों से वह परेशान हो गए हैं। स्वर्णकारों ने अपनी दुकानों में ताला लगाकर सड़क पर उतर आए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें मनाने में जुटी है लेकिन स्वर्णकारों का कहना है कि जब तक उन्हें किसी उच्चाधिकारी द्वारा परेशान न करने का आश्वासन दिया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम तो खुलवा दिया, लेकिन वह धरने पर बैठ गए हैं।