फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान मे अलग अलग थानों की पुलिस ने आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की बाइक, असलाह, शराब बरामद हुई है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के निर्देशन में थाना प्रभारी रसूलपुर अनुज कुमार राना ने पुलिस टीम के साथ मुखविर की सूचना पर छापा मारकर वांछित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी सती नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह ने पुलिस टीम के साथ पॉक्सों एक्ट में वांछित चल रहे प्रमोद कुमार पुत्र नाथूराम निवासी मोती नगर कालोनी आसफाबाद को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को चोरी की बाइक सहित पकडा है पुलिस ने दीपचन्द्र पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी पुरवा कड़ा थाना साहिल जिला औरेया को विना नंबर की चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी नारखी राजेश सिंह ने मुखविर की सूचना पर छापामार कर वांछित अभियुक्त खुशनवी पुत्र अब्दुल रफीक उर्फ बोने खाँ निवासी ग्राम रामपुर थाना रजावली को बछगाँव चैराहा से गिरफ्तार किया है। थाना रामगढ प्रभारी संजीब दुबे ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान 10 माह से पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे शातिर अपराधी को मुखविर की सूचना पर छापामार कर दानिश पुत्र अनबरूल निवासी बडा ईदगाह थाना अमोर जिला पूर्णिया बिहार को चनौरा पुल थाना रामगढ से गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी रसूलपुर अनुज कुमार राना ने गश्त के दौरान एक बाल अपचारी के अलावा अभियुक्त विजय कुशवाह रामसेवक निवासी एलानी नगर थाना रसूलपुर को 32 पॉवा अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। बरामद शराब हरियाण मार्का की है।