फिरोजाबाद। नगर में बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल संचालित हो रहे है। जिसमें किसी मरीज की जान जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही कर इतिश्री कर लेते है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की आंखे तक खुलती तब किसी मरीज की जान चली जाती है।
विगत दो दिन पूर्व आशीर्वाद हेल्थ केयर क्लीन पर डिलेवरी के दौरान महिला की जान चली गई। मीडिया में मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे आशीर्वाद क्लीनिक और स्वास्तिक हॉस्पीटल बंबा रोड को सील किया है।
एसीएमओ कमल किशोर वर्मा ने कहा कि आज आशीर्वाद क्लीनिक और स्वास्तिक हॉस्पीटल को सीज किया गया है। दोनो ही अस्पताल का सीएमओ कार्यालय में कोई पंजीकरण नहीं है।