– बंगलादेश में मंदिर तोड़े जाने से हैं नाराज, भारत सरकार के कड़ा कदम उठाने की अपील
फिरोजाबाद। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं और देवी देवताओं के मंदिर को निशाना बनाए जाने से नाराज हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने बांग्लादेशी सरकार होश में आओ के नारे लगाकर आक्रोश प्रकट किया। साथ ही भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाने की अपील की।
रविवार को ठारपूठा चैराहा पर आक्रोशित हिन्दू समाज के लोगो ने बांग्लादेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार व हिन्दू समाज के मंदिर जलाए जाने को लेकर आक्रोश दिखाया। केंद्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने को लेकर कड़ा कदम उठाने की अपील की। हिंदूवादी लोगों ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन करते हुए कहा कि बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के बाद हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है। हिंदू मां और बहनों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। देवी-देवताओं के मंदिर में तोड़फोड़ कर आग लगाई जा रही है। इसके बाद भी कोई भी देश बांग्लादेश के खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहा।
हिंदुओं ने बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने और वहां रहने वाले हिंदुओं की रक्षा के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई है। पुतला दहन करने वालों में बजरंग दल के पंडित वीनेश कुमार, कौशल किशोर उपाध्याय, किलोली पहलवान, कैलाश बाबू ओझा, नन्द कुमार ठाकुर, सोनू प्रजापति, सुशील जाट, मोहन बघेल, जितेंद्र राघव, सौरव यादव, पंडित शांतनु शर्मा आदि हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।