फिरोजाबाद। मकर संक्रांति के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल चैराहे पर किया गया। कार्यक्रम सर्व समाज के धर्मगुरू एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि खिचड़ी वितरण कार्यक्रम यह संदेश देता है कि फिरोजाबाद के सभी हिंदू और मुस्लिम भाई एक दूसरे के त्योहारों मिलजुल कर मनाते हैं। जिससे आपस में प्यार, मोहब्बत, अमन चैन, भाईचारा कायम रहता है। जो बहुत ही सराहनीय है।
हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्नालाल शास्त्री ने कहा कि हिकमत उल्ला खान व मुस्लिम समाज की इस पहल का हम बहुत-बहुत स्वागत करते हैं और खुशी जाहिर करते हैं। सिख धर्म गुरु हेड ज्ञानी करनैल सिंह ने कहा कि खिचड़ी के इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई की एकता की मिसाल देखने को मिली है, जो हमारे शहर फिरोजाबाद में गंगा जमुना की एक मिसाल है।
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि मुस्लिम समाज की तरफ से 19 साल से मकर संक्रांति त्योहार पर हिंदू भाइयों और सभी लोगों को खिचड़ी वितरण करते हैं। इंसान का सबसे बड़ा धर्म इंसानियत और इंसान के काम आना है, जिससे ऊपर वाला खुश होता है।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, सीओ सिटी अरुण चैरसिया, थाना उत्तर प्रभारी राजेश पांडे, उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी, महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, उद्योगपति संतोष अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल बल्लू, सत्येंद्र जैन सोली, हनीफ खाकसर, कौशल किशोर उपाध्याय, देशदीपक यादव, अमित वाष्र्णेय, विजय भामानी, नीता पांडे, दुष्यंत यादव आदि मौजूद रहे।