फिरोजाबाद। पुलिस महानिरीक्षक आगरा दीपक कुमार ने जनपद भ्रमण के दौरान थाना दक्षिण नालबंद पुलिस चौकी के सौंर्दीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इसी के साथ रिजर्व पुलिस लाइन में अत्याधुनिक नवनिर्मित फिजियोथेरेपी सेन्टर का फीटा काटकर शुभारम्भ किया।
बुधवार देर शाम आईजी आगरा दीपक कुमार ने एसएसपी सौरभ दीक्षित के संग थाना दक्षिण नालबन्द पुलिस चौकी के सौंर्दीकरण कराकर लोकार्पण किया गया। इस दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरासिया, प्रभारी निरीक्षण दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे। इसके बाद आईजी आगरा रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे। जहाॅ उन्होंने अत्याधुनिक नवनिर्मित फिजियोथेरेपी सेन्टर का फीटा काटकर उद्घाटन किया।
फिजियोथेरेपी सेन्टर 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले पुलिस कर्मियों के जोड़ो के दर्द की शिकायत की सुविधा के लिए एवं उनके परिवारीजनों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा। फिजियोथेरेपी सेन्टर में आधुनिक थेरेपी मशीनें स्थापित की गई है। इस अवसर पर एसपी रविशंकर प्रसाद, एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के अलावा समस्त क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।