फिरोजाबाद। समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले समाजसेवी हिकमत उल्ला खां को आईजी जोन आगरा दीपक कुमार ने प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हिकमत उल्ला खां ने आईजी जोन आगरा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित का आभार प्रकट किया। वहीं समाजसेवी हिकमत उल्ला खां को आईजी जोन आगरा द्वारा सम्मानित किये जाने पर उनके समर्थकों एवं शहर के गणमान्य लोगों ने बधाई दी।