-पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प, अटल पार्क में गूंजे हम होगे कामयाब के नारे
फिरोजाबाद। आईएमए ने स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में अटल पार्क में मनाई। अटल पार्क हम होंगे कामयाब के नारों से गूंज उठा। सभी डाक्टर्स और संगठन के पदाधिकारियों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। लोगों से भी पर्यावरण बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की।
आईएमए अध्यक्ष डा. पूनम अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ हाथों में पौधे लेकर जोरों से नारा लगाया कि हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन। पूरा है विश्वास, मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन। उन्होंने बताया कि इस पर्यावरण को हरा भरा रखने में हम सभी अवश्य कामयाब होंगे। सचिव डा. रचना जैन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर संगठन के द्वारा पर्यावरण बचाने की शपथ ली गई है। उसे हम अवश्य पूरा करेंगे।
कोषाध्यक्ष डा. सारिका अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जा रही है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विदेशों में भारत की एक अलग पहचान बनाई। हमें भी उनके पदचिन्हों पर चलकर इस देश को प्रदूषण मुक्त रखकर स्वच्छ और स्वस्थ बनाएंगे।
कार्यक्रम में डा. रेनू गुप्ता, डा. महेश गुप्ता, डा. मनोरमा गुप्ता, डा. स्तुति, डा. दीपक अग्रवाल, डा. राहुल जैन, डा. मनोज जिंदल, डा. अलका जिंदल, डा. आस्था गुप्ता, डा. उत्कर्ष अग्रवाल, डा. जलज गुप्ता, डा. विनोद अग्रवाल, डा. एसपीएस चैहान, डा. रेखा चैहान, डा. गौरव अग्रवाल, डा. नीलम जैन, डा. अभय गुप्ता, डा. भरत, डा. प्रतीक चैधरी, डा. शिखा जैन, डा. स्वेता गुप्ता, डा. कविता अग्रवाल, डा. पूनम जिंदल, डा. प्रवीन जिंदल, डा.कनुप्रिया, डा. प्रवीन गुप्ता, डा. अनीता गुप्ता, डा. प्रेरणा जैन आदि उपस्थित रहे।