-पर्यावरण संरक्षण गतिविधि चंद्रनगर महानगर ने कुंभ में 5000 थालियां की पहली खेप भेजी
फिरोजाबाद। कुंभ को पाॅलीथिन और कचरा मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि चंद्रनगर महानगर द्वारा घर-घर थैला एवं थाली का संग्रह किया गया। 5000 थालियां की पहली खेप प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेजी जा चुकी है। दूसरी खेप शीघ्र ही भेजी जाएंगी।
शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला प्रांगण में इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के आवाहन पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंचासीन डाॅ गौरव अग्रवाल, डाॅ विनोद अग्रवाल, महानगर प्रचार शेखर ने कुंभ को कचरा मुक्त बनाने हेतु उपस्थितजनों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें कुंभ में कपड़े का थैला वं स्टील की थाली प्रयोग करनी है। जिससे कचरा कम हो सके और पवित्र गंगा जी को मेला होने से बचाया जाएं सके।
विभाग संयोजक सौरभ ने कहा कि समाज के द्वारा पूरे देश में इस अभियान को बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। एकत्रित किये गये थैला और थाली को बंडल बनाकर कुंभ भेजे जा रहे है। वहां पर साधु संतो और वहां के अखाड़े में इनका वितरण किया जाएगा। हमारा एक ही उद्देश्य है पर्यावरण को स्वच्छ रखना और कुंभ को पाॅलीथिन मुक्त, प्लास्टिक मुक्त बनाए रखना है।
इस दौरान महानगर पर्यावरण संयोजक प्रवीन अग्रवाल, सह संयोजक शेखर गुप्ता, धार्मिक संस्थान प्रमुख अनुग्रह गोपाल, एनजीओ प्रांजल सिंघल, राजवर्धन सिंह, मोहित गर्ग, वैभव, शैलेंद्र सिंह, सुनील सिंह, सुमित, विपिन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।