फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर उप जिलाधिकारी को सौंपा है।
सोमवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा व महानगर अध्यक्ष सूरज पाल बघेल के नेतृत्व में एक 11 सूत्रीय ज्ञापन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उप जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। मांग पत्र को फरवरी माह में पारित होने वाले बजट में शामिल कराने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला महामंत्री धीरज पाराशर, जिला उपाध्यक्ष निकुंज शुक्ला, प्रांतीय मंत्री परशुराम गुप्ता, पवन दीक्षित, अखिलेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, परशुराम गुप्ता प्रदेश मंत्री, नरेन्द्र शर्मा जिलाध्यक्ष, सूरज पाल बघेल महानगर अध्यक्ष, रविता गौर गुप्ता महिला अध्यक्ष, निकुंज शुक्ला, प्रशांत शर्मा महानगर उपाध्यक्ष, रंजीत दुबे जिला उपाध्यक्ष, राम तेनगुरिया, विनय विद्यार्थी महानगर महामंत्री, धीरज पाराशर आदि मौजूद रहे।