फिरोजाबाद: घर के बाहर खेल रहे मासूम को लोडर टेम्पो ने कुचला, मौत

फिरोजाबाद। घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम बच्चे को लोडर टेंपो ने कुचल दिया। इस घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। चालक लोडर टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पूरी घटना थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला दखल की है। जहां पर रहने वाले पुनीत कुमार का तीन वर्षीय बेटा डुग्गू घर के बाहर खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे लोडर टेंपो के चालक ने उस बच्चे को कुचल दिया। वहां पर खड़े पड़ोसियों ने शोर मचाया, तो टेंपो चालक टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गया।
इस घटना से परिजनों और मोहल्ले वासियों में रोष छा गया। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे का कहना है कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।