फिरोजाबाद: बाइक से स्टंट करने पर 21 हजार का चालान

फिरोजाबाद। हैवी बाइकों से स्टंट करने वालों के खिलाफ एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। यातायात पुलिस के साथ थानों की पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। शनिवार को दक्षिण पुलिस ने स्टंट करते युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए 21 हजार का चालान व बाइक को सीज किया है। सीओ सिटी अरुण कुमार चैरसिया ने बताया कि चंद्रवार गेट निवासी पारस मोडिफाइड बुलट बाइक से स्टंट करने के साथ पटाखे की आवाज निकाल रहा था। पुलिस ने बाइक रोककर जांच की। इसके बाद बाइक का 21 हजार रुपये का चालान करने के साथ बाइक को एमबी एक्ट में सीज किया है। इसके अलावा बाइक सवार के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है।