फिरोजाबाद: हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षित करने के साथ उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारना है-अश्वनी राठौर

फिरोजाबाद। किड जोन इंग्लिश मीडियम स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव बीआर मिलन वाटिका, चंद्रवार गेट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों केे साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों पर आधारित अद्भुत प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बीएसए आशीष कुमार पांडे, महापौर कामिनी राठौर ने दीप प्रज्जवलन कर किया। महापौर ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहल की प्रशंसा की। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग नृत्य, प्रेरणादायक नाटक, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिताओं से सभी आंगुत अतिथियों का दिल जीम लिया।
प्रधानाचार्य अश्वनी राठौर ने कहा के हमारा उद्देश्य बच्चों को सिर्फ शिक्षित करना ही नहीं, बल्कि उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ाना है। चाहे वह खेल के माध्यम से हो या शिक्षा के क्षेत्र में हम हर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्पित हैं।