फिरोजाबाद: आईटीआई के बृद्ध प्रबंधक ने पुत्र व पुत्रबधु लगाए गंभीर आरोप

-संस्थान पर कब्जा करने व जमीन को हड़पने का लगाया आरोप
फिरोजाबाद। ऑनलाइन पोर्टल से लेकर अन्य सभी सरकारी पत्रावलियों में प्रबंधक पद पर पिता का नाम ही दर्ज है। इसके बाद भी पुत्रों से प्रबंधक पद कब्जा रखा है। शिकायतों के बाद भी पुलिस प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है।
थाना लाइनपार के नगला विष्णु निवासी विजेंद्र सिंह यादव ने वार्ता करते हुए बताया कि जिस प्रशिक्षण केंद्र को सींचकर उन्होंने बढ़ाया था। आज उसी पर पुत्र और पुत्रवधूओं ने कब्जा कर लिया है। जबकि ऑनलाइन पोर्टल के अलावा अन्य सरकारी पत्रावलियों में आज भी प्रबंधक के पद पर उन्हीं की नियुक्ति है।
इसके बाद भी पुलिस प्रशासन उनकी फरियाद नहीं सुन रहा है। पुत्र और पुत्रवधू फर्जी ढंग से प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक बन बैठे हैं और केंद्र की धनराशि का दुरूपयोग कर रहे हैं। लाइनपार थाने के अलावा आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई है। अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या के लिए बाध्य होंगे।