फिरोजाबाद। बालयोगी मुनि अमित सागर महाराज ससंघ गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं भीड़ को लेकर आदिनाथ जिनालय, इंद्रा कॉलोनी में शीतकालीन के लिए पहुंचे। जहां उनका मंगल प्रवेश हुआ। जगह-जगह जैन मुनि की पुष्प वर्षा की गई।
हनुमान गंज स्थित बालकिशन गुप्ता की कोठी से जैन मुनि अमित सागर महाराज गांधी नगर, कोटला चुंगी होते हुए इंद्रा नगर कॉलोनी पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह भक्तो ने मुनि श्री का पाद प्रक्षालन एवं आरती की। आदिनाथ जिनालय में पहुंचकर मुनि श्री ने भक्तो को संबोधित किया एवं आशीर्वाद दिया। देर शाम को मुनि श्री की महाआरती की गई। प्रातः काल नित्य नियम अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन हुआ।
तत्पश्चात मुनि श्री ने विशाल धर्मसभा में भक्तों को आशीर्वाद दिया। मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज, राज जैन ने बताया कि सायंकालीन धर्मसभा में मुनि श्री की महाआरती तथा धर्म की क्लास मुनि श्री द्वारा लगाई गई। जिसमें भक्तों ने अपने धार्मिक ज्ञान की वृद्धि की। धार्मिक प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। जिसमें सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत किया गया।