फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्रांर्गत जिला अस्पताल के सामने दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मंगलवार की शाम अचानक सुभाष तिराहा स्थित गांधी पार्क चैकी के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब दो पक्षों में लात, घूसों के साथ जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिससे देखने को लेकर लोगों का जमघट लग गया। कुछ लोगों ने आपस में हो रही मारपीट का बीच-बचाव कराया। मारपीट के दौरान दोनो पक्ष लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा रहे थे। किसी तरह आसपास के लोगों में मामले को शांत कराया। जब चैकी इंचार्ज से मारपीट के मामले में जानकारी चाही, तो उन्होने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।