फिरोजाबाद। महिला तुलसी इंटरनेशनल क्लब के तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कैंसर जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 335 छात्र-छात्राओं ने एक साथ कैंसर जागरूकता की शपथ ली।
उन्होंने शपथ लेते हुए कहा कि वे समाज में इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल कैंसर से बचाव और उसके प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी देना था, बल्कि युवाओं को इस विषय पर जागरूक करना भी था। ताकि वे अपने परिवार और समाज में इसका संदेश फैला सकें।
इस अवसर पर महिला तुलसी इंटरनेशनल क्लब के पदाधिकारियों और विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को कैंसर से बचाव और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है और समाज के हर वर्ग को इसके प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।
विद्यालय प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहें और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या रुपाली भटनागर एवं शिक्षक-शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।