फिरोजाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार को अखिल भारतीय कोली कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद शिमला वीरेंद्र कश्यप द्वारा एक बार पुनः प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए जाने पर कोरी समाज के लोगों ने जोशीला स्वागत किया। होटल अलका राज बंबा बाईपास रोड पर जिलाध्यक्ष रामकिशोर शंखवार डीलर की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह में समाज के सैकड़ो लोगों ने भगवानदास शंखवार का फूल मालाओं, केसरिया पट्टिका पहनाकर एवं बुद्ध प्रतिमा भेंटकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने कहा समाज अंगूर के गुच्छे की तरह हैं, जब तक हम गुच्छे की तरह एकजुट रहेंगे, तब तक हमारी कीमत है। बिखरने के बाद जिस प्रकार अंगूर की कोई कीमत नहीं रहती, इसी प्रकार बिखरे हुए समाज की कोई कीमत नहीं होती। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कोली समाज की 22 प्रदेशों में शाखाएं हैं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके हैं, इसलिए समाज को अधिक से अधिक इस संगठन के साथ जुड़कर सामाजिक एकता का परिचय देना चाहिए।
वक्ताओं में पूर्व पार्षद प्रेमचंद शंखवार, अमित माहौर, विद्याराम शंखवार, पार्षद मनोज शंखवार, रामकुमार शंखवार, शांतिदास शंखवार, लक्ष्मीनारायण, डॉ बीडी निर्मल एडवोकेट, रुस्तम सिंह माहौर, केदारनाथ माहौर, सूरज सिंह क्रांति, विनोद शंखवार, जयकिशन शंखवार, कौशल कुमार लेखपाल, हीरालाल शंखवार, सुनील शंखवार, ताराचंद्र शंखवार, राजेंद्र शंखवार, योगेश शंखवार, निरंजना शंखवार, श्रीदेवी, गुड्डी, मिथलेश शंखवार आदि उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता रामकिशोर शंखवार और संचालन कौशल शंखवार ने किया।