फिरोजाबाद। मां राजराजेश्वरी शयन सेवक भक्त मंडल द्वारा ध्वजा पोशाक यात्रा एवं छप्पन भोग कार्यक्रम का आयोजन मां कैला दवी मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ 14 जनवरी को मां की ध्वजा पोषाक यात्रा निकाल कर किया जायेगा।
चरण सेवक राहुल कुमार, रीतेश अग्रवाल ने बताया कि 14 जनवरी को माता की पोशाक यात्रा निकली जाएगी। पोशाक यात्रा मां पथवारी मंदिर कोटला रोड मंदिर से शाम चार बजे गाजे-बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुये माॅ केला देवी मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।
15 जनवरी को छप्पन भोग व भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। 15 जनवपरी को ही राजस्थान करौली के भगत हरिओम शर्मा के द्वारा विधि विधान से 108 कन्या लागूर पूजन किया जायेगा। रात्रि नौ बजे से ब्रज के कलाकार नरेश चैहान, संजय काला, ममता भारती, संगीता अरोरा के द्वारा देवी जागरण एवं मां की आकर्षित झांकियां की प्रस्तुती की जायेगी।
कमेटी के पदाधिकारी कृष्णगोपाल शर्मा, विनीत श्रीवास्तव, हरिबाबू. रामबाबू, नवनीत, आनंद तोमर, शैलेन्द्र, आशीष अग्रवाल, लक्की शर्मा, अभी तिवारी, बिट्टू अग्रवाल, सचिन गुप्ता, विक्की, भूरा, शिवा अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, अनिल, कृष्णा, राघव, माधव, क्रिश दर्शन अग्रवाल ने सभी माता के भक्तों से पोशाक यात्रा, भंडारा, देवी जागरण में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।