फिरोजाबाद: युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए किया जागरूक

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में नारी जागरण सेवा संस्थान द्वारा जनता इंटर कॉलेज, दौंकेली और ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज, रसूलपुर में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध जागरूक बनाना है। जनता इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने स्वागत करते हुए कहा कि नशा केवल शारीरिक हानि नहीं करता, यह हमारे भविष्य को अंधकार में धकेलता है। ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज में पूरन चंद्र वर्मा ने कहा नशा हमारे युवाओं के विचारों को कुंद कर देता है, हमें उन्हें जागरूक करना होगा कि यह एक धीमा जहर है। कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने ष्ड्रग्स से बचाव.एक सही कदमष् विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा वितरित किए गए आईईसी सामग्री, पोस्टर और पम्पलेट्स ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। इस दौरान कौशल किशोर शर्मा, धर्मेंद्र यादव, गौरव कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।