फिरोजाबाद: महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति ने 101 कन्याओं का कराया विवाह

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में सामाजिक संगठनों द्वारा फुलौरा दौज के अवसर पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एक साथ सैकड़ो जोड़ो ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।
शनिवार को महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा सर्व धर्म आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में किया गया। जिसमें एक साथ सैकड़ो जोड़़ो ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।
समिति के संस्थापक एवं हजारों बेटियों के पिता डॉ. राधेश्याम कुशवाहा ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा विगत 10 सालों से गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। आज फुलौरा दौज के अवसर पर 101 सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया है। जिसमे लगभग 100 जोड़ो का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। वहीं एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति, होमगार्ड कमांडर वीके झा, नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, विधायक शिकोहाबाद डाॅ मुकेश वर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, भगवानदास शंखवार के अलावा मुन्नालाल झाॅ, बनवारी लाल कुशवाह, निशांत गुप्ता, डाॅ बृजेश शर्मा, राहुल सविता, जितेंद्र शाक्य आदि मौजूद रहे।