फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के आयोजन हेतु चलाई जा रही मुहिम में सहयोग करते हुए महिला सुरक्षा समिति, चंद्रनगर महानगर ने 51 थाली और 51 थैले स्वयंसेवकों को भेंट किये।
मधुरिमा वशिष्ठ के नेतृत्व में लेबर कॉलोनी रामलीला मंच पर आयोजित कार्यक्रम में थाली और थैले पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के शेखर गुप्ता को महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भेंट किये गये। जिससे कि वह प्लास्टिक के दौना, प्लेट का उपयोग करने की बजाय इन थाली में भोजन प्रसाद आदि ग्रहण कर सकें। एक अनुमान के मुताबिक आरएसएस के इस अभियान के माध्यम से महाकुंभ में 40 हजार टन प्लास्टिक कचरा जमा होने से रोका जा सकेगा।
कार्यक्रम में पीपल वाले महादेव मंदिर के महंत रमेशानंद, पूजा शर्मा, नीलम, पूजा जादौन, बेबी वर्मा, आरती, संध्या, मालती, पायल, रिंका, अनुराधा, चंचल, नंदिनी, ज्योति, मंजू भारद्वाज, सुमित्रा, शिल्पी आदि मौजूद रही।