फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में बेटी को छेड़ने वाले मजनू की पिता ने जूतों से पिटाई की। सरेराह युवक को जूतों से पिटता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक के माफी मांगने पर पिता ने उसे छोड़ दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शिकोहाबाद क्षेत्र के मुहल्ला शंभूनगर निवासी एक युवती का एक युवक विगत कई दिनों से पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। युवती के मना करने पर भी युवक नहीं माना। थक हारकर उसने पिता को पूरे मामले से अवगत कराया। बेटी को परेशान करने वाले मजनू को सबक सिखाने की पिता ने मन में ठान ली। स्कूल जा रही बेटी के पीछे पिता भी चल पड़ा। कुछ दूरी पर खड़े मजनू ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। तभी पिता ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और उसे जूतों से पीटना शुरू कर दिया। युवक को जूतों से पिटता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मजनू को सभी पिटते देख रहे थे। इस दौरान युवती ने भी परेशान करने वाले युवक को पीटा। युवती ने भीड़ के सामने बताया कि कई दिनों से वह उसे परेशान कर रहा था। मना करने पर भी नहीं मान रहा था। जूतों से पिटाई होते ही युवक की सारी आशिकी दूर हो गई। बाद में माफी मांगने पर पिता ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।