फिरोजाबाद: मंडलायुक्त ने पेयजल परियोजना को समय से पूरा कराने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद। शुक्रवार को फिरोजाबाद पहुंचे मंडलायुक्त ने विकास कार्यो का निरीक्षण किया। वहीं, पेयजल परियोजना को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। यह परियोजना टूंडला तहसील क्षेत्र के रामगढ़ उम्मरगढ़ में है और इसकी लागत 869.66 करोड़ है। इस परियोजना से जिले के समस्त 9 विकास खण्डों के 780 राजस्व ग्रामों की कुल 1931000 एवं आगरा जनपद के 15 विकास खण्डों के 902 राजस्व ग्रामों की कुल जनसंख्या-2995770 को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।

मंडलायुक्त ने कहा कि इस परियोजना से आगरा को 273 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। जबकि फिरोजाबाद को 173 एमएलडी पानी उपलब्ध कराया जायेगा। इस परियोजना के समाप्त होने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल है। उन्होंने बताया कि अभी तक केवल 50 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। समय से कार्य पूरा न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्लास म्यूजियम व पर्यटन सूचना केन्द्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम रमेश रंजन, एडीएम नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता व आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment