फिरोजाबाद: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
-तीन बच्चों की मां पंखे के सहारे लटकी मिली
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र में एक विवाहिता ने कमरे के अंदर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह तीन बच्चों की मां थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के देवनगर निवासी 42 वर्षीय सजनेश की शादी थाना लाइनपार क्षेत्र के रूपसपुर रेलवे फाटक के पास निवासी प्रदीप उर्फ रिंकू यादव के साथ वर्ष 2006 में हुई थी। उनके तीन बच्चे भी हैं। रविवार रात्रि करीब 12 बजे के आसपास अज्ञात कारणों के चलते उसने कमरे के अंदर पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मायका पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। उनके पहुंचने से पहले ही ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। मायका पक्ष ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर इंस्पेक्टर संजुल पांडे पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के बाद मृतक के परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है।
इंस्पेक्टर संजुल पांडे का कहना है कि मायका पक्ष के द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।