फिरोजाबाद। माथुर वैश्य युवा संगठन की एक बैठक पेमेश्वर गेट स्थित जिला कार्यालय पर आहूत हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता के 41 वें जन्मदिवस पर गरीबों को ठंड से बचने के लिए कम्बल एवं गर्म वस्त्र वितरण करने का निर्णय लिया गया है।
माथुर वैश्य युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता का 41 वाॅ जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम के साथ 30 दिसम्बर को मनाया जायेगा। उनके जन्मदिन के अवसर पर गरीब, असहाय, साधु संतों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल एवं गर्म कपड़े वितरित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि संगठन के पदाधिकारी शहर में भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों को कम्बल एवं गर्म कपड़े वितरित करेंगे। सभी कार्य समिति सदस्य शाम 6 बजे जिला कार्यालय पर पहुंचकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाएं। बैठक में मोहित गुप्ता, दीपक गुप्ता, सचिन गुप्ता, अरविंद गुप्ता, दीपक गुप्ता कालू, जय दीपक राजा, हेमंत गुप्ता, विकास गुप्ता, गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।