-जलकल परिसर में ठेकेदारो का जमावबाड़ा देख नगर आयुक्त दिखे नाराज
फिरोजाबाद। नगर आयुक्त ऋषिराज ने सोमवार को जलकर विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जलकर विभाग के गेट पर ही पानी की निकासी ना होने एवं कार्यालय में ठेकेदारों को मिलने पर नराजगी दिखाई।
सोमवार को नगर आयुक्त ऋर्षिराज जलकल विभाग के कार्यालय का औचिक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्हें जलकल विभाग के प्रवेश द्वार पर ही जलभराव होने पर अधिशासी अभियंता निर्माण को उक्त स्थान पर संबधित जेई को भेजकर जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्ति कराये जाने के निर्देश दिये। पार्षदों के द्वारा जलकर विभाग में हमेशा ठेकेदारों के जमा रहने की शिकायत पर उन्हेने सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिशासी अभियतां कक्ष एवं अवर अभियता कक्ष, गैलरी, स्टोर कार्यालय में ठेकेदारो को देखकर नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही सभी अधिकारियों को जलकर विभाग में बिना कार्य के कोई भी ठेकेदार उपस्थित ना होने के निर्देश दिये। ठेकेदारो के कार्यो को उक्त दिवस ही उनके नियमानुसार निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। जिससे कार्यालय में ठेकेदारों की उपस्थिति शून्य रहे।
जलकल विभाग के काण्टोल रूम का निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता को जनता की शिकायतों को निर्धारित समयावधि के दौरान निरस्तारित करने के निर्देश दिये। साथ ही अधिशसी अभियंता जल एवं जेडएसओं को कार्यशाला में एकत्रित कबाड एवं निष्प्रयोज्य सामग्री की सूची बनाकर सहायक नगर आयुक्त के माध्यम से निस्तारण किये जाने निर्देश दिये। जिससे खाली जगह का उपयोग किया जा सके।