फिरोजाबाद: मेरी गोल्ड किंडरगार्डन स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल

फिरोजाबाद। मेरी गोल्ड किंडरगार्डन स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर जमकर धमाल मचाया। बच्चों की मनमोहक ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंजू श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चाॅद लगा दिए। इसके अलावा प्रयागराज महाकुंभ की प्रस्तुति सबसे मनमोहक रही।
कार्यक्रम में बच्चों के दादा-दादी को सम्मानित किया गया। इस दौरान कल्पना राजोरिया, प्राची अग्रवाल, रेनू अरोरा, निशा जैन, अंजलि, गौरी आदि मौजूद रहे।