फिरोजाबाद: नारायण दिव्यांग सेवा समिति का होली मिलन समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। नारायण दिव्यांग सेवा समिति का होली मिलन समारोह चंद्रवार गेट स्थित शिव पैलेस में आयोजित किया गया। जिसमें एक-दूसरे का अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। सदर विधायक ने दिव्यांगजनों को होली की शुभकामनाऐं देने के साथ ही सरकार द्वारा उनके हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने शिक्षित दिव्यांगों को रोजगार दिलाने की मांग की।
बबलू राठौर ने कहा मैं आपके साथ हर समय चलने को तैयार हूॅ। कार्यक्रम में सत्यवीर गुप्ता, संरक्षक इंजीनियर महेश अग्रवाल, प्रदेश सचिव दिनेश चंद्र राठौड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ नवीन विद्यार्थी, रितेश आर्य, श्रीलाल शर्मा, रविकांत, शुभम, विकास गुप्ता, राहुल, पंकज, बृजेश, ओमवीर, नीतू, निशा, मीरा, सुभाष, गणेश, नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।