फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को जनपद न्यायालय में किया गया है। जिसमें आपसी सुलह समझौते के वाद हजारों मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा।
अपर जिला न्यायाधीश, नोडल अधिकारी प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पीयूष सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए वताया कि जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरवीर सिंह के निर्देशन में 14 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रशासन द्वारा अब तक राजस्व के 35941 वाद, अन्य विभागों द्वारा 55572 वाद चिन्हित किये गये हैं तथा बैंक ऋण सम्बन्धी 35043 वाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं।
टेलीफोन के बकाया मामलों में बीएसएनएल द्वारा 1492 वाद चिन्हित किये गये हैं, पक्षकारों को नोटिस प्रेषित किये गये हैं, पक्षकार बिल को अदा कर राष्ट्रीय लोक अदालत में अनुमन्य छूट का लाभ उठा सकते हैं, ऐसे ही विद्युत सम्बन्धी वादों में 555 वाद चिन्हित किये गये हैं, पक्षकार जिनके विद्युत चोरी सम्बन्धी वाद विचाराधीन हैं वे इस लोक अदालत में विद्युत बिल का भुगतान कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अब तक 6826 वाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं। मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण द्वारा 150 वाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं। जिसमें पक्षकारान एवं समस्त बीमा कम्पनियों के मध्य वार्ता हेतु प्रीट्रायल बैठकें आयोजित की गयी हैं। परिवार न्यायालयों के वैवाहिक वादों में कुल 224 वाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं।