फिरोजाबाद: नवरात्र और ईद पर होगी व्यापक पुलिस व्यवस्था, पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण लिए दिए प्रशिक्षण

फिरोजाबाद। नवरात्र महोत्सव एवं ईद उल फितर के त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए पुलिस ने चाक चैबंद व्यवस्था की है। ईद पर शहर की मस्जिदों के बाहर सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। नवदुर्गा पर देवी मंदिरों के परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में पुलिस के जवान तैनात किए गए है। महिला पुलिस की अलग से डूयूटी लगाई गई है। यातायात पुलिस के जवान भी तैनात किए गए है। पुलिस लाइन ग्राउंड पर दंगा नियंत्रण ड्रिल एवं प्रतिक्षण का अभ्यास किया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने त्यौहारों पर पुलिस व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में रविवार से नवदुर्गा महोत्सव शुरू हो गया है। नवरात्र पर मंदिरों पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस चाक चैबंद व्यवस्था की गई है। सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात रहेगें। जेब कतरों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। मंदिर प्रागंण में महिला पुलिस लगाई गई है। पुलिस लाइन ग्राउंड पर ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को लोगों (भीड़) को तितर बितर करने के लिए बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी।
पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई। बल्वा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया। दंगा नियत्रंण के लिए अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया। अभ्यास के दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे।