फिरोजाबाद। जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं मौतों का ग्राफ कम करने के लिए प्रशासन ने 26 जनवरी से सभी पेट्रोल पंप संचालकों को हेलमेट लगाने वाले वाहनों को पेट्रोल मुहैया कराने के निर्देश दिए है। नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान चलाया जाएगा। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल लेने जाए। अन्यथा उन्हे पेट्रोल नहीं मिलेगी। आदेश का पालन न करने वाले पेट्रोल पंप स्वामी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
डीएम रमेश रंजन ने जिले के पेट्रोल पंप स्वामियों का आदेश दिए है कि 26 जनवरी से किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वाले वाहनों को पेट्रोल नहीं दी जाएगी। जो वाहन चालक हेलमेट लगाकर पेट्रोल लेने जाएगा उसे पेट्रोल मिलेगा। प्रदेश में लगातार सड़क हादसों में जान गवाने वालों की संख्या बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान 26 जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों के लिए नो हेलमेट नो पेट्रोल का फरमान जारी कर दिया है।
इस आदेश को पारित करते हुए डीएम रमेश रंजन ने जिले के सभी पेट्रोल पंप स्वामियों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। 26 जनवरी से बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।