फिरोजाबाद: एनएसएस की छात्राओं ने ग्रामवासियों को जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय द्वितीय शिविर ककरऊ गांव में आयोजित किया गया। शिविर में छात्राओं ने रैली निकालकर गांव वासियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। साथ ही कहा कि जल अमूल्य है, इसे बर्बाद न करें। जितनी आवश्यकता है उतना ही जल का प्रयोग करें। जल ही जीवन है जल है तो कल है।
द्वितीय सत्र में आउट रीच कार्यक्रम के अंतर्गत नारायण कॉलेज से एनएसएस के छात्र दीपक कुमार ने छात्राओं को माय भारत पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के विषय में बताया। वहीं कुछ छात्राओं के रजिस्ट्रेशन कराए गए। कार्यक्रम का निर्देशन डॉक्टर अनिल बाबू शुक्ला ने किया।
शिविर में प्राचार्य डॉक्टर पुरुषोत्तम शर्मा ने सभी छात्राओं से अपने रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विजय शर्मा, स्वीट गुप्ता, अंजली शर्मा, सुशील प्रताप, मनोज कुमार, आदि मौजूद रहे।