फिरोजाबाद: अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से करें निर्वाहन-रामनिवास

फिरोजाबाद। अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करें, भ्रष्टाचार के दलदल में फंसकर पीड़ितों को बर्बाद ना करें। साथ ही आम लोग भी अपने कर्तव्यों को समझकर पालन करें। उक्त विचार सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव ने हनुमान रोड पर आयोजित बैठक में व्यक्त किये।

उन्होने कहा कि अधिकारियों को शासन ने जो जनसेवा का दायित्व सोपा है, उसका ईमानदारी से पालन करते हुए अपना एवं बच्चों का भविष्य उज्जवल करने के लिए कार्य करना चाहिए। वरना भ्रष्टाचार के दलदल में फंसकर स्वयं तो बर्बाद होंगे ही, अपने बच्चों का भी भविष्य खराब करेंगे। तब शिवाय पश्चाताप के उनके पास करने को कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम सबको भ्रष्टाचार के विरुद्ध एकजुट होकर ईमानदारी से संघर्ष करना होगा, तभी जरूरतमंदों को उनके हक और अधिकार प्राप्त हो सकेंगे।अन्यथा वे इसके लिए दर-दर भटकते फिरेंगे।

बैठक में इंजीनियर एस.सी. अग्रवाल को प्रदेश संरक्षक का दायित्व सोपा गया। बैठक में अनिल यादव जिला संगठन मंत्री, अजय यादव तहसील प्रभारी, संजय यादव जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद उमर फारूक युवा जिलाध्यक्ष, हरिओम यादव तहसील अध्यक्ष, नीलम जैन, गौरव जैन, दलवीर सिंह एडवोकेट, नवेद आलम, हैदर अली, संदीप कुमार, राजेंद्र कुमार, रणवीर सिंह, दिलीप कठेरिया सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन महासचिव धर्मेंद्र यादव एवं अध्यक्षता मंडलध्यक्ष डॉ. हेमंत कुमार यादव ने की।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1045

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!