फिरोजाबाद: अधिकारी खाना पूर्ति न कर समस्याओं का निकालें हलः डीएम

-चौराहों पर जाम लगाने वाले ब्लैक स्पॉटों को करें चिन्हित
फिरोजाबाद। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉटों की पहचान करें। पुलिस के सहयोग से लोगों को जागरूक करते हुए हेलमेट व सीट वेल्ट का प्रयोग करने का आवाहन किया है।
समिति की बैठक में डीएम रमेश रंजन ने कहा कि अधिकारी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों के साथ सड़क सुरक्षा अभियान में प्रचार प्रसार करें। अधिकारी खाना पूर्ति न करें समस्याओं का हल निकाले। पुलिस ट्रैफिक एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित हो। जिससे इन कार्यक्रमों की प्रासंगिकता रहे, गोल्डन आवर में एंबुलेंस की व्यवस्था हो, साथ ही जहां ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहां एआरटीओ के साथ अन्य प्रशासन के अधिकारियों को मिलाकर समिति का गठन किया जाए,जो इन घटनाओं की त्वरित जांच कर सके।
यूपीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खड़े वाहनों का चालान किया जाए। पेट्रोलिंग वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए। जहां तीन या तीन से अधिक मृत्यु हो वहां 48 घंटे के अंदर टीम जांच कर सही स्थिति से अवगत कराऐं। ऐसी बसें जो बिना परमिट के सड़कों पर चल रही है और जुर्माना इत्यादि लगाने पर भी इसमें कोई सुधार नहीं आ रहा है, तो ऐसी बसों पर पूर्णतयः प्रतिबंध लगाया जाए। एआरएम को निर्देशित किया है कि प्राइवेट बसों की पार्किंग की व्यवस्था हो, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। बैठक में एसएसपी सौरभ दीक्षित, सीडीओं शत्रोहन वैश्य, सीएमओ डाॅ रामबदन राम, एडीएम विशु राजा सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।