फिरोजाबाद। आर्चित ग्रीन क्लब में चल रहे आर्चिड स्पोर्ट कार्निवल का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में नगर विधायक मनीष असीजा, ठाकुर विश्वदीप सिंह, पूर्व एमलसी डॉ दिलीप यादव, उद्योगपति प्रदीप मित्तल पम्मी ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि आशीष मित्तल आशु उन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्र्रोत है,ं जो 51 साल की उम्र में सभी खेलों में विजेता बन रहे है। उन्होंने कहा सभी खिलाड़ियो ंने अच्छा प्रदर्शन किया। अंशित मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्क्वैश में कृष्णा बंसल, पूजा विजेता, कुशाग्र जैन उपविजेता, स्नूकर एकल में अमिताँशु गुप्ता, तुषार बंसल विजेता, आशीष मित्तल आशु उपविजेता, डबल्स में आशीष मित्तल और तुषार बंसल मिकल विजेता, सागर मित्तल, डॉक्टर पुलिन बंसल उपविजेता रहे।
बैडमिंटन एकल पुरूष वर्ग देवेश यादव विजेता, आकाश भटेजा उपविजेता, महिला वर्ग में मंजरी अग्रवाल विजेता, मेघा उप विजेता, लॉन टेनिस सिंगल में आशीष मित्तल आशु विजेता, अभिषेक जैन बिट्टू उप विजेता, डबल्स में अभिषेक जैन बिट्टू, शुभंकर असीजा विजेता, सुलभ जैन, आशीष मित्तल आशु उप विजेता, टेबल टेनिस सिंगल में दीपक गुप्ता बिटिया विजेता, आशीष मित्तल उप विजेता, डबल्स में दीपक गुप्ता बिटिया, आशीष मित्तल आशु विजेता, अचल तैलंग, अभिनव तैलंग उप विजेता, अंडर-15 मे रुद्रांश यादव विजेता रहे।
सभी खिलाड़ियों को सदर विधायक मनीष असीजा, ठाकुर विश्वदीप सिंह, पूर्व एमएलसी डाॅ दिलीप यादव एवं उद्योगपति प्रदीप मित्तल पम्मी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही स्पोर्ट्स ऑफ इंप्रेशन का पुरस्कार उद्योगपति आशीष मित्तल आशु को नगर विधायक मनीष असीजा ने प्रदान किया।
इस दौरान प्रदीप गुप्ता डायरेक्टर यूपीसीए, प्रदीप मित्तल पम्मी डायरेक्टर, अनुराग गुप्ता, पराग गुप्ता आर्चिड डायरेक्टर, अभिषेक जैन बिट्टू, अमन जैन पॉली, अमितांशु गुप्ता, वंश मित्तल, प्रशांत मित्तल, विकास पालीवाल शिवम शर्मा, तुषार बंसल मिकल, क्षितिज गुप्ता, समीर शर्मा आदि मौजूद रहे।